What Is Contrast Ratio.? In HIndi

 नमस्कार दोस्तों हम सभी led टीवी या कोई भी टीवी अगर आप मार्किट में लेने गए होंगे सेल्समेन
आपको अपने चंगुल में फसलेता है और आप टीवी खरीद लेते है सिर्फ उसका स्क्रीन साइज़ और क्वालिटी देख के पर क्या आपको पता हिया कंट्रास्ट रेश्यो कितना अहम् रोल निभाता आपके टीवी की पिक्चर क्वालिटी में आधी से ज्यादा पिक्चर क्वालिटी आपकी कंट्रास्ट रेश्यो पर निर्भर करती है | और आप अगली बार टीवी लेने जाए तो कंट्रास्ट रेश्यो पर जरूर ध्यान दे की वो कितनी आपके टीवी के लिए सी होगी इस विडियो में मेने आपको बताया है की कंट्रास्ट रेश्यो क्या होता है और कितना आपके टीवी के लिए सही रहेगा |कंट्रास्ट रेश्यो एक रेश्यो के रूप में नंबर होता है |जोकि सबसे उलझाने वाली चीज़ है और हम भी अगर टीवी लेने जाते ई तो इसको हम देखते नहीं और यह हमे समझ भी नहीं आता है इसीलिए इस विडियो मेने आपको बताया है की Contrast Ratio क्या होता है  |

जैसा की आप इस फोटो में देख सकते है इसमें दो फोटोज है आपको पहली वाली फोटो के कलर डिम दिख रहे होगे और दूसरी वाले के साफ़ ऐसा इसलिए क्योंकि पहली वाली led टीवी का कंट्रास्ट रेश्यो कम है और दूसरी वाली का ज्यादा जिसकी वजह से आपको दूसरी फोटो में आपको ब्लैक वाली जगह पर पूरी तरह से ब्लैक और वाइट वाली जगह पूरी तरह से वाइट में आपको recommend करुगा की अगर आप led टीवी या कोई भी टीवी खरीदने जाये तो उसका कंट्रास्ट रेश्यो 3000:1 से ऊपर तो वो वाले टीवी की क्वालिटी अच्छी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो हमे सब्सक्राइब करे और आप हमें यौतुबे पर भी सब्सक्राइब कर सकते है इस लिंक पर जाकर https://www.youtube.com/channel/UClmBHGRi60v1Sq7Zsl02XZA

आप हमारी कंट्रास्ट रेश्यो के ऊपर विडियो भी देख सकते है 

Comments

Popular Posts