Is Using Public Wi-Fi Safe ..?? In Hindi
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज में आपको बताऊंगा के क्या पब्लिक wi-fi इस्तेमाल करना हमारे लिए सेफ है यानि फ्री wi-fi जो की हमें कॉफ़ी शॉप कैफ़े एअरपोर्ट देखने को मिल्जाते है | क्या इनको इस्तेमाल करना हमारी प्राइवेसी के ली ठीक है..? जी नहीं पब्लिक wi-fi अगर आप यूज़ करते है तो आप सावधान हो जाये होता क्या है की अगर कोई हैकर भी वोही wi-fi चला रहा है जो आप चला रहे है ओ वो यह देख सकता है की आप क्या देख रहे है कौन साईट पर विजिट कर रहे यह तक की आपके कार्ड डिटेल्स और पस्स्वोर्ड्स भी इसके लिए उसको कोई स्पेशल हैकिंग टेक्निक्स की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ एक क्लिक में वो आपको हैक कर सकता है की आप क्या देखा रहे है ऐसी बोहत सी एप ऑनलाइन अवेलेबल है जिसे मेन इन मिडिल अटैक भी कहते है |
में आपको एक उदहारण देकर समजता हूँ जैसा की आप ऊपर पिक देख रहे है इसमें एक राऊटर है जिसे दो मोबाइल कनेक्ट है अब हैकर क्या करते है वो इन दोनों के बीच में बैठ जाते है यानि इनके बीच के कम्युनिकेशन में अब जो wi-fi से डाटा जा रहा है मोबाइल यूजर के पास वो हैकर से होकर गुजरेगा जिसे हैकर देख सकते है की आप क्या देख रहे है और कौन सी साईट विजिट कर रहे है |
कैसे इस्तेमाल करे पब्लिक wi-fi को
- अगर आप फ्री wi-fi से कनेक्ट है तो आप वही वेबसाइट विजिट करे जो HTTPS स्टार्ट होती हो इसका मतलब जोभी आप इस वेबसाइट पर कर रहे होगे वो सारा डाटा encrypted होता है यानि उसे सिर्फ मशीन या कंप्यूटर ही पड़ सकते है | उस वेबसाइट पर तो बिलकूल भी न विजिट करे जिसके आगे HTTPS ना हो |
- आप vpn का भी इस्तेमाल कर सकते है जो की एक सिक्योर टनल बना देता है जिसे जो भी आप ब्राउज कर रहे है वो सब encrypted हो जाता है |
अगर पोस्ट पसंद आये तो हमे सब्सक्राइब करे आओ हमे यूटयूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते है SUBSCRIBE TO OUR YOUTUBE CHANNEL
आप हमारी विडियो भी देख सकते है जीमे बताया है की क्या पब्लिक Wi-Fi इस्तेमाल करना सेफ है
Comments
Post a Comment